
लघुनाटिका का मंचन कर एवं पौधे लगाकर गुरुपर्व मनाया गया
वसुधा कल्याण आश्रम के द्वारा शनिवार को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सिकंदरपुर सीढ़ीघाट पर ‘तरुमित्र प्रज्ञा परिषद्’ एवं लोक संस्कृति कल्याण मंच के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय लोगों के बीच कुमार विरल द्वारा लिखित लघुनाटिका “तरुवर की छाँव में” का मंचन कर एवं पौधे लगाकर गुरुपर्व मनाया गया है। संस्था के प्रतिष्ठाता आचार्य पावन महाराज ने संकल्प पत्र के माध्यम से सभी उपस्थित सदस्यों को भगवान महामृत्युंजय को साक्षी मानकर प्रकृति की सेवा का संकल्प दिलाया। परिषद् द्वारा 24 जून से चलाए जा रहे वन महोत्सव माह का समापन भी आज कर दिया गया।
संस्था के प्रतिष्ठाता आचार्य जी ने कहा कि प्रकृति ही गुरु है और इसके आश्रय में ही हम जीवन के नैसर्गिक मूल्यों को जान सकते हैं। उन्होंने कहा कि कल्याण आश्रम द्वारा चलाया गया यह कार्यक्रम बहुत सफल रहा है। पूरे वन महोत्सव के क्रम में हजारों पेड़ लगाए गए हैं एवं आज गुरुपूर्णिमा के अवसर पर आश्रम के स्वयं सेवकों के द्वारा भारतवर्ष के 18 राज्यों में एक लाख से अधिक फलदार छायादार एवं औषधीय पौधे लगाये जा रहे हैं जिसमें युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है।

आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से कुमार विरल, कोषाध्यक्ष राजकुमार, राष्ट्रीय संगठन मंत्री चितरंजन महतो, मीडिया प्रभारी पंडित हरिशंकर पाठक, गौरव रंजन, महंत राम लगन दास, भोला चौधरी, राकेश गुंजन, चंद्रशेखर, सुमन वृक्ष, राजेश कुमार, अमित कुमार, धीरज राजवंशी, कृति केशरी, दीपक कुमार, देवेश्वर कुमार, लड्डू, अजय श्रीवास्तव, एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।























