
कल्याण संघ द्वारा डॉ गजेंद्र वर्मा का सम्मान
आज दिनांक 02/12/2021 गुरुवार को स्थानीय वसुधा कल्याण आश्रम के तत्वावधान में प्रो. डॉ. गजेंद्र वर्मा को “श्री गुरु वशिष्ठ सम्मान” से सम्मानित किया गया है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की गुरुमाता माँ मनोरमा ने की। संस्था के वरिष्ठ संरक्षक कुमार विरल जी ने स्वागत भाषण के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। संस्था के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य पावन महाराज जी ने गजेंद्र वर्मा जी को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया है।
उन्होंने कहाँ की आज वसुधा कल्याण आश्रम के लिए गौरव की बात है कि हम एक ऐसे व्यक्ति का सम्मान कर रहे हैं जिन्होंने बिना किसी राग-द्वेष के अपना सर्वश्व जीवन शिक्षा के क्षेत्र को अर्पित कर दिया है। डॉ गजेंद्र वर्मा ने कहा कि वसुधा कल्याण आश्रम परिवार निरंतर अपने पारमार्थिक उद्देश्यों को आगे बढ़ा रहा है और वे भी अब निरंतर आश्रम के कार्यों में संलग्न रहने का प्रयास करेंगे। उनके उद्बोधन के क्रम में हँसी ठहाकों से सभा गूँजती रही।
कुमार विरल ने गुरु-शिष्य परंपरा एवं समाज में फैली पीड़ा पर प्रकाश डालते हुए उनके भीतर के हास्य रस के विषय में सभी को बताया। शम्भूनाथ चौबे ने कहाँ की गजेंद्र वर्मा ने हास्य रस के साथ युवाओं में अपनी एक विशेष पहचान बनाई है।

















































