श्री कल्याण तरुण सम्मान

‘वसुधा कल्याण आश्रम’ (ग्रामीण बैंक परिसर, मुहम्मदपुर, पिंडारुच, दरभंगा) के तत्वावधान में बहुआयामी परियोजना “वरुणाराधना” का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर “वरुणाराधना” जल संरक्षण महाभियान के अंतर्गत वसुधा कल्याण आश्रम की ओर से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय युवाओं को “श्री कल्याण तरुण सम्मान” से सम्मानित किया गया है।जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम की गुरु माँ श्रीमती मनोरमा देवी जी ने किया।उन्होंने इस अवसर पर तमाम अथितियों और छात्रों का उत्साहवर्धन किया।और उन्होंने अपने उद्बोधन में धरतीमाता को स्वच्छ और समृद्ध बनाने की अपील की।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे मिथिला मंच न्यूज़ के प्रमुख मनोज कुमार दास।उन्होंने कहा कि आज के युग की सबसे बड़ी समस्या जल को संरक्षित करना है क्योंकि बिना जल के जीवन अधूरा होता है।विशिष्ट अथिति के रूप में थे वसुधा कल्याण आश्रम के संस्थापक आचार्य श्री कल्याण मित्र पावन जी महाराज।इन्होंने सारे अतिथियों का मिथिला की परंपरा पाग चादर और मोमेंटो से सम्मान किया।पावन जी महाराज ने अपने वक्तव्य में कहा कि मैं आज यहाँ आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।मुझे उम्मीद है कि आप सब जल को संरक्षित करने की शुरूआत अपने घरों से करेंगे और लोगों को भी प्रेरित करेंगे।आदरणीय शम्भूनाथ चौबे जी ने अपने वक्तव्य से बच्चों को खूब आशीर्वाद दिया।आंगतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए आश्रम के दरभंगा जिला के अध्यक्ष श्री रजीश कुमार ने कहा कि आप लोगों ने आज यहां आकर मेरा मान बढ़ाया है।आप सब यूँही हमारा मार्गदर्शन करते रहें।श्री कल्याण तरुण सम्मान से विशाल कुमार, शादाब अहमद,राकेश कुमार और कार्यक्रम के संचालक मुशर्रफ परवेज़ को पाग, चादर और मोमेंटो से सम्मानित किया गया।बच्चों के बीच विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें कई बच्चों ने अपने विचार रखें और बच्चों को सम्मानित भी किया गया।साथ ही साथ कार्यक्रम में उपस्थित सारे लोगों ने प्रण लिया कि धरतीमाता को स्वच्छ बनाने के लिए और जल को संरक्षित करने के लिए अपने आस-पास वृक्ष लगायेंगे और लोगों को जागरूक भी करेंगे।