पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली

वसुधा कल्याण आश्रम के द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति सामान्य मानवी को भावात्मक रूप से जोड़ने एवं जागरूक करने के लिए रविवार प्रातः 8.30 बजे लंगट सिंह महाविद्यालय के प्रांगण से सिकंदरपुर सीढ़ीघाट तक के लिए लगभग 100 साइकलों की रैली की गई है। साइकल रैली निकालने से पूर्व संस्था के द्वारा स्वर्गीय बाबू लंगट सिंह जी की प्रतिमा के समक्ष उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों को अंग वस्त्र एवं संस्था का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे डॉ गजेंद्र जी ने उपस्थित सभी सदस्यों का उत्साह बढ़ाया तथा परिषद् के कार्यों में पूरे समाज के लोगों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है। मुख्य अतिथि डॉ श्री राजेश वर्मा जी ने अपने सम्बोधन में रैली में शामिल होने वाले बच्चों को प्रकृति संरक्षण के विषय पर विस्तार से जागरूक किया। दर्शन शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने कहा कि मित्र भाव से वृक्षों से जुड़ें एवं उनका संरक्षण करें। संस्था के प्रतिष्ठाता आचार्य पावन महाराज जी ने कहा कि व्यक्ति को व्यक्ति से एवं व्यक्ति को समष्टि से जोड़ने वाली इस समृद्ध संस्कृति का मूल में पर्यावरण के प्रति समर्पण एवं स्नेह का भाव व्याप्त है। संस्था के वरिष्ठ संरक्षक श्री शंभुनाथ चौबे जी ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञपित करते हुए कहा कि संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण का यह कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा। इसके पश्चात लंगट सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में स्थित वटवृक्ष से आशीष लेकर यह ‘पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली’ लंगट सिंह महाविद्यालय से निकलकर कलमबाग चौक, मोतीझील ओवरब्रीज, धर्मशाला, हॉस्पिटल रोड, कंपनीबाग होते हुए सरैयागंज टावर के रास्ते सिकंदरपुर सीढ़ीघाट पहुंची जहां वन महोत्सव माह के सम्मलित हुए सभी प्रतिभागियों को श्री तरुमित्र प्रज्ञा सम्मान से सम्मानित किया गया है।

इस क्रम लंगट सिंह महाविद्यालय में कार्यक्रम की अध्यक्षता इतिहास के विभागाध्यक्ष डॉ श्री गजेंद्र वर्मा जी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ श्री राजेश कुमार उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथियों में असिस्टेंट कमांडेंट श्री जय प्रकाश, दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष श्री राजीव कुमार, श्री शंभुनाथ चौबे, श्री अरुण प्रभात, इनर व्हील क्लब कि अध्यक्षा श्रीमती गार्गी श्रीवास्तव, रोटेरियन सेक्रेटरी श्री नीरज कुमार, श्रीमती प्रीति सिन्हा, श्री आनंद भूषण शरण, श्री कुमार विरल जी, संस्था के संगठन मंत्री श्री चितरंजन महतो, कोषाध्यक्ष श्री राजकुमार, मीडिया प्रभारी पंडित हरीशंकर पाठक, गौरव रजन, राम लगन दास, सुरेश कुमार चौधरी, देवेश्वर कुमार, संतोष कुमार सहित कल्याण परिवार के वरिष्ठ सदस्यगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुमन वृक्ष ने किया।

श्री तरुमित्र प्रज्ञा सम्मान समारोह

मीडिया में